Monday, 1 August 2011

हरियाणा की जनता के नाम सन्देश

पिछले एक दशक में समय ने अपने साथ बहुत कुछ बदल दिया है । बेहतर ग्रामीण और शहरी बुनियादी ढांचे की आवश्यकता में वृद्धि हुई है, लोगों की आकांक्षाओं में भी वृद्धि हुई है । लेकिन देश की राजनैतिक प्रणाली इन बदलावों के साथ अपने आप को विकसित करने में असफल रही है । आज के राजनीतिक नेतृत्व से यह अपेक्षित है की वह आम आदमी के दुःख दर्द और समस्याओं को समझे और एक ऐसा सक्षम तंत्र विकसित करे जो इस समस्याओं को न सिर्फ समझे बल्कि इनका कुशलतापूर्वक समुचित समाधान कर सके । हरियाणा जनहित कांग्रेस (बीएल) इसी परिणाम मूलक व्यवस्था को लाना चाहती है ।

हरियाणा जनहित कांग्रेस (बीएल), की स्थापना २ दिसम्बर २००७ को हरियाणा के लाखों लोगों की भावनाओ और मांगों को ध्यान में रखते हुए की गयी थी । जैसा की नाम से ही स्पष्ट है कि हरियाणा जनहित कांग्रेस का मूल उद्देश्य है 'जनहित' अर्थात हरियाणा के लोगों का हित साधन । हमारी पार्टी सर्व जनों को एक ऐसा साझा मंच प्रदान करती है जहाँ से आप अपने अधिकारों एवं मांगों के लिए लड़ सकते हैं । हम आपकी आवाज़ को अपनी आवाज देते हैं जिससे कि वह सत्ता के प्रतिष्ठानों में बैठे लोगों द्वारा सुनी जा सके । हम ह.ज.कां. में आपके रोजमर्रा के सरोकारों से लेकर उन सभी समस्याओं के साझीदार हैं जो हमारे प्रदेश को रोगग्रस्त किये हुए हैं ।

हमारा मुख्य उद्देश्य हरियाणा के सभी जाति व समुदायों में सामाजिक समरसता कायम करना है । जैसा कि सभी प्रदेश वासी साक्षी रहे हैं कि, मेरे पिताजी चौधरी भजन लाल जी, हरियाणा के इतिहास में एक मात्र ऐसे नेता रहे हैं जिन्होंने अपने ४० साल के लम्बे राजनैतिक जीवन में सदैव सभी जाति व वर्गों का समान रूप से ध्यान रखा है,और कभी किसी एक क्षेत्र विशेष या वर्ग विशेष की राजनीति नहीं की । यहाँ पर, मैं हरियाणा जनहित कांग्रेस (बी एल) के अध्यक्ष के रूप में, आपको अपनी पार्टी की तरफ से यह भरोसा दिलाता हूँ कि हम चौधरी भजन लाल जी कि विरासत एवं हरियाणा और हरियाणा के लोगों के लिए उनकी लाभकारी योजनाओं को मूर्त रूप देंगे ।

आज आम आदमी विभिन्न प्रकार की समस्याओं से ग्रसित है फिर चाहे वो समस्या पानी की हो, बिजली की, खस्ताहाल सड़कों की, सूखाग्रस्त किसानो की, बेरोजगारी की, गुंडे मवालियों की या फिर महंगाई की । आज हम एक ऐसे समाज में जी रहें हैं जो भर्ष्टाचार और भय के बादलों से घिरा हुआ है । इन सब के बीच आम आदमी की आवाज़ कहीं खो गयी है । हजकां आम आदमी को वो आवाज़ लौटना चाहती है ।

मैंने हर संभव मंच से ये स्पष्ट रूप से कहा है की मेरी पार्टी मानती है की हर घर से कम से कम एक आदमी को रोजगार मिलना चाहिए, हर आदमी को रोटी, कपडे और मकान का अधिकार मिलना चाहिए, व्यापारियों को एक ऐसा सुरक्षित एवं सहयोगात्मक माहोल मिले जिसमें वो तरक्की कर सकें ।

हम अपने किसान भाइयों की समस्या समझतें हैं जिनकी जमीन सरकार ने एस इ जेड के नाम से हथिया ली है । हम विकास के पक्षधर हैं, पर अपने लोगों के हितों की कीमत पर नहीं । हमारा मानना है की विकास का आरम्भ जड़ों से होता है, आम आदमी, किसान और कमजोर तबकों के विकास से होता है न की पूंजीपतियों के विकास से, और मुझे उम्मीद है आप हमारे उद्देश्य में हमारे साथ खड़े रहेंगें ।

धन्यवाद ,
आपका
कुलदीप बिश्नोई
अध्यक्ष 

3 comments: