हरियाणा जनहित कांग्रेस
हरियाणा जनहित कांग्रेस (बीएल), की स्थापना २ दिसम्बर २००७ को हरियाणा के लाखों लोगों की भावनाओ और मांगों को ध्यान में रखते हुए की गयी थी । जैसा की नाम से ही स्पष्ट है कि हरियाणा जनहित कांग्रेस का मूल उद्देश्य है 'जनहित' अर्थात हरियाणा के लोगों का हित साधन । हमारी पार्टी सर्व जनों को एक ऐसा साझा मंच प्रदान करती है जहाँ से आप अपने अधिकारों एवं मांगों के लिए लड़ सकते हैं । हम आपकी आवाज़ को अपनी आवाज देते हैं जिससे कि वह सत्ता के प्रतिष्ठानों में बैठे लोगों द्वारा सुनी जा सके । हम ह.ज.कां. में आपके रोजमर्रा के सरोकारों से लेकर उन सभी समस्याओं के साझीदार हैं जो हमारे प्रदेश को रोगग्रस्त किये हुए हैं ।
हमारा मुख्य उद्देश्य हरियाणा के सभी जाति व समुदायों में सामाजिक समरसता कायम करना है । जैसा कि सभी प्रदेश वासी साक्षी रहे हैं कि, मेरे पिताजी चौधरी भजन लाल जी, हरियाणा के इतिहास में एक मात्र ऐसे नेता रहे हैं जिन्होंने अपने ४० साल के लम्बे राजनैतिक जीवन में सदैव सभी जाति व वर्गों का समान रूप से ध्यान रखा है,और कभी किसी एक क्षेत्र विशेष या वर्ग विशेष की राजनीति नहीं की । यहाँ पर, मैं कुलदीप बिश्नोई हरियाणा जनहित कांग्रेस (बी एल) के अध्यक्ष के रूप में, आपको अपनी पार्टी की तरफ से यह भरोसा दिलाता हूँ कि हम चौधरी भजन लाल जी कि विरासत एवं हरियाणा और हरियाणा के लोगों के लिए उनकी लाभकारी योजनाओं को मूर्त रूप देंगे
आज आम आदमी विभिन्न प्रकार की समस्याओं से ग्रसित है फिर चाहे वो समस्या पानी की हो, बिजली की, खस्ताहाल सड़कों की, सूखाग्रस्त किसानो की, बेरोजगारी की, गुंडे मवालियों की या फिर महंगाई की । आज हम एक ऐसे समाज में जी रहें हैं जो भर्ष्टाचार और भय के बादलों से घिरा हुआ है । इन सब के बीच आम आदमी की आवाज़ कहीं खो गयी है । हजकां आम आदमी को वो आवाज़ लौटना चाहती है ।
मैंने हर संभव मंच से ये स्पष्ट रूप से कहा है की मेरी पार्टी मानती है की हर घर से कम से कम एक आदमी को रोजगार मिलना चाहिए, हर आदमी को रोटी, कपडे और मकान का अधिकार मिलना चाहिए, व्यापारियों को एक ऐसा सुरक्षित एवं सहयोगात्मक माहोल मिले जिसमें वो तरक्की कर सकें । हम अपने किसान भाइयों की समस्या समझतें हैं जिनकी जमीन सरकार ने एस इ जेड के नाम से हथिया ली है । हम विकास के पक्षधर हैं, पर अपने लोगों के हितों की कीमत पर नहीं । हमारा मानना है की विकास का आरम्भ जड़ों से होता है, आम आदमी, किसान और कमजोर तबकों के विकास से होता है न की पूंजीपतियों के विकास से, और मुझे उम्मीद है आप हमारे उद्देश्य में हमारे साथ खड़े रहेंगें ।
हरियाणा जनहित कांग्रेस (बीएल), की स्थापना २ दिसम्बर २००७ को हरियाणा के लाखों लोगों की भावनाओ और मांगों को ध्यान में रखते हुए की गयी थी । जैसा की नाम से ही स्पष्ट है कि हरियाणा जनहित कांग्रेस का मूल उद्देश्य है 'जनहित' अर्थात हरियाणा के लोगों का हित साधन । हमारी पार्टी सर्व जनों को एक ऐसा साझा मंच प्रदान करती है जहाँ से आप अपने अधिकारों एवं मांगों के लिए लड़ सकते हैं । हम आपकी आवाज़ को अपनी आवाज देते हैं जिससे कि वह सत्ता के प्रतिष्ठानों में बैठे लोगों द्वारा सुनी जा सके । हम ह.ज.कां. में आपके रोजमर्रा के सरोकारों से लेकर उन सभी समस्याओं के साझीदार हैं जो हमारे प्रदेश को रोगग्रस्त किये हुए हैं । हमारा मुख्य उद्देश्य हरियाणा के सभी जाति व समुदायों में सामाजिक समरसता कायम करना है । जैसा कि सभी प्रदेश वासी साक्षी रहे हैं कि, मेरे पिताजी चौधरी भजन लाल जी, हरियाणा के इतिहास में एक मात्र ऐसे नेता रहे हैं जिन्होंने अपने ४० साल के लम्बे राजनैतिक जीवन में सदैव सभी जाति व वर्गों का समान रूप से ध्यान रखा है,और कभी किसी एक क्षेत्र विशेष या वर्ग विशेष की राजनीति नहीं की । यहाँ पर, मैं कुलदीप बिश्नोई हरियाणा जनहित कांग्रेस (बी एल) के अध्यक्ष के रूप में, आपको अपनी पार्टी की तरफ से यह भरोसा दिलाता हूँ कि हम चौधरी भजन लाल जी कि विरासत एवं हरियाणा और हरियाणा के लोगों के लिए उनकी लाभकारी योजनाओं को मूर्त रूप देंगे
आज आम आदमी विभिन्न प्रकार की समस्याओं से ग्रसित है फिर चाहे वो समस्या पानी की हो, बिजली की, खस्ताहाल सड़कों की, सूखाग्रस्त किसानो की, बेरोजगारी की, गुंडे मवालियों की या फिर महंगाई की । आज हम एक ऐसे समाज में जी रहें हैं जो भर्ष्टाचार और भय के बादलों से घिरा हुआ है । इन सब के बीच आम आदमी की आवाज़ कहीं खो गयी है । हजकां आम आदमी को वो आवाज़ लौटना चाहती है ।
मैंने हर संभव मंच से ये स्पष्ट रूप से कहा है की मेरी पार्टी मानती है की हर घर से कम से कम एक आदमी को रोजगार मिलना चाहिए, हर आदमी को रोटी, कपडे और मकान का अधिकार मिलना चाहिए, व्यापारियों को एक ऐसा सुरक्षित एवं सहयोगात्मक माहोल मिले जिसमें वो तरक्की कर सकें । हम अपने किसान भाइयों की समस्या समझतें हैं जिनकी जमीन सरकार ने एस इ जेड के नाम से हथिया ली है । हम विकास के पक्षधर हैं, पर अपने लोगों के हितों की कीमत पर नहीं । हमारा मानना है की विकास का आरम्भ जड़ों से होता है, आम आदमी, किसान और कमजोर तबकों के विकास से होता है न की पूंजीपतियों के विकास से, और मुझे उम्मीद है आप हमारे उद्देश्य में हमारे साथ खड़े रहेंगें ।
हम भेड़ों की फ़ौज बने डंडे से हंकाए जाते हैं
ReplyDeleteनेताओं की राजनीति में रोज ठगाए जाते हैं
देश हुआ आजाद अकेले गाँधी जी की आंधी से
यही बता कागज के हमें हथियार थमाए जाते हैं
अंग्रेजों से लोहा लेकर प्राण गंवाए वीरों ने
वह सुभाष आजाद भगत आतंकी कहाए जाते हैं
देश की रक्षा करने को जो फ़ौज हमी से चलती है
गुंडों की रक्षा करने में वही लगाये जाते हैं
झूठे वादे जाति पाति के नाम पे जो मत ठगते हैं
पांच साल तक ऐसे डाकू नहीं हटाये जाते हैं
अनशन सत्याग्रह तो है हथियार इमोशन ठगने का
नेता बचता है जनता को लठ्ठ लगाए जाते हैं
रोज बढाओ मंहगाई लूटो इज्जत माँ बहिनों की
जो बोले वो हिंदूवादी आतंकी कहाए जाते हैं
डाकू के अड्डे पर जाकर मांग रहे हो धन अपना
सत्याग्रह से प्राण गंवाकर धन न यों पाए जाते हैं
बहुत बड़ा है फर्क मित्र जनता में और नेताजी मैं
गांधीवाद का पाठ पढ़ा कर खून बहाए जाते हैं
देशभक्त आर एस एस के याफिर नेपाली दिखते हैं
देश चलाने को इटली से लोग बुलाये जाते हैं
फूट डाल कर राज करो सीखा जिसने अंग्रेजों से
जनता को एकत्र देख वो होश गंवाए जाते हैं
जब न सुने क़ानून पुलिस और घर का लुटेरा ऐश करे
तब ही समझो गे के क्यों हथियार उठाये जाते हैं